लखनऊ, अक्टूबर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। काकोरी सीएचसी में ऑपरेशन के बाद प्रसूता को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ाने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। हालत बिगड़ने पर उसे केजीएमयू के क्वीनमेरी के लिए रेफर कर दिया गया, अब वहां स्थिति में सुधार है। सीएमओ ने इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है। काकोरी के नरौना गांव निवासी गर्भवती काजोल को परिजनों ने प्रसव के लिए काकोरी की सीएचसी में भर्ती कराया। जेठ नीरज श्रीवास्तव के मुताबिक शनिवार सुबह गर्भवती का सिजेरियन हुआ। उसने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने प्रसूता को वार्ड में भर्ती कर दिया। नीरज श्रीवास्तव का आरोप है कि रविवार सुबह प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। उन लोगों ने देखा कि उसे एक्सपायर डेट का ग्लूक...