हापुड़, जुलाई 11 -- प्राईवेट कार से इलाज के लिए गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में पहुंची प्रसूता महिला का इलाज करने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद गुस्साई आशाओं ने हंगामा किया। महिला की डिलीवरी रास्ते में प्राईवेट कार में हो गई थी। हंगामे के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली गई। महिला को मृत बच्चा पैदा हुआ था। गांव रघुनाथपुर निवासी 25 वर्षीय चंचल पत्नी मनीष को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने 108 एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन किया, लेकिन 108 का नंबर व्यस्त आया। जिसके बाद परिजन आशा को साथ लेकर प्राईवेट कार से सीएचसी हापुड़ के लिए चल दिए। रास्ते में प्राईवेट कार में प्रसूता महिला की डिलीवरी हो गई। आरोप है कि परिजन प्राईवेट कार से सीएचसी मे...