सीतापुर, मई 16 -- महोली, संवाददाता। महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसूता की प्रसव के बाद अधिक रक्त स्त्राव से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अधिक रक्त स्त्राव होने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डाक्टरों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सीएचसी के डाक्टरों पर आपरेशन के पहले अतिरिक्त धन मांगने का आरोप लगाया है। गुरुवार को इलाके के भटपुरवा निवासी विवेक मिश्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी तृप्ति मिश्रा को प्रसव पीड़ा के चलते निजी वाहन से सीएचसी लाए। जहां पर महिला चिकित्सक ने सिजेरियन आपरेशन का हवाला देते हुए पांच हजार रुपए की मांग की। जिस पर विवेक ने तत्काल पैसे की व्यवस्था न होने पर असमर्थता जताई,तो झल्लाई महिला चिकित्सक प्रसूता को प्रसवकक्ष में लेकर चली गई। कुछ देर बाद तृप्ति में बेटे को जन्म ...