कौशाम्बी, अगस्त 27 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार रात प्रसव के बाद अधिक रक्तस्त्राव होने से महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चित्रकूट जनपद के कर्वी थाना अंतर्गत भैरों पागा मछली मंडी गांव की 25 वर्षीय पूजा पटेल पत्नी उमेश कुमार रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके पिपरी थाने के नगर पंचायत चायल अंतर्गत सरैंया आई थी। त्योहार के बाद परिजनों ने उसे प्रसव के लिए मायके में ही रोक लिया। मंगलवार को प्रसव पीड़ा के चलते परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसका सामान्य प्रसव कराया। प्रसव के दौर...