पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पूरनपुर, संवाददाता। सीएचसी प्रसव के बाद अलग-अलग मदों में प्रसूताओं के परिजनों से स्टाफ वसूली करता है। ऐसा मामला सामने आने के बाद एमओआईसी ने वार्ड में जाकर जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने पर संबंधित स्टाफ का स्पष्टीकरण तलब किया जा रहा है। सीएचसी में अभी करीब दो माह पहले ही प्रसव की सुविधा शुरु की गई है। यहां पर स्टाफ भी तैनात किया गया है। शुरुआती दौर में सब ठीक चलता रहा। अब यहां पर प्रसव के बाद मरीजों के परिजनों से नाल कटाई, बोतल लगवाई सहित कई मदों में एक से लेकर दो हजार रुपये की वसूली होने लगी है। वसूली के इस खेल को लेकर शुक्रवार की देर रात एमआआईसी वार्ड पहुंचे। यहां पर दो मरीज मौजूद थे। मरीजों के परिजनों से बताया कि उनसे रुपये लिए गए हैं। अलग-अलग मद में यह वसूली की गई है। एमओआईसी ने पूरी जानकारी ली। उन्होंने ब...