बलरामपुर, नवम्बर 16 -- हर्रैया सतघरवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया परिसर मे इंडिया मार्का हैंडपंप नल न लगा होने से यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में नल नही होने से मरीज प्यास बुझाने के लिए उन्हें स्थानीय चौराहे पर लगे हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। राजेश, अनुज, अरुण कुमार, प्रमिला देवी, सुनीता, अंजुम व विनोद ने बताया अस्पताल परिसर मे हैंडपंप नहीं होने से पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि परिसर में पेयजल व्यवस्था के लिए विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल को पत्र दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...