गंगापार, जुलाई 28 -- सीएचसी मेजा में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ रही। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर बारह बजे के लगभग तक कुल 210 मरीज पहुंच चुके थे। ओपीडी में मौजूद डॉ सास्वत सिंह व अन्य डाक्टरों ने बारी-बारी से सभी का परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाएं व सलाह दी। उधर पुरुष व महिला वार्ड में उल्टी दस्त, पेट दर्द से पीड़ित महिलाएं व पुरूष सहित अन्य अस्पताल के बेड पर अपना इलाज करवा रहे थे। मेजारोड से पहुंची नगमा ने बताया कि वह पेट दर्द से परेशान हैं। मेड़रा गांव से पहुंची गिरजा देवीपत्नी अमरनाथ उल्टी दस्त से पीड़ित थीं। इसी तरह कूंची गांव की नीलम देवी पत्नी प्रदीप कुमार यादव, जमुआ गांव से पहुंची चांदनी पुत्री साबित अली, मेजा खास की स्वाती पुत्री कन्हैया लाल, तेन्दुआ गांव से पहुंची खुसबू का इलाज चल रहा है। किसी को पेट दर्द तो किसी को उल्टी दस्त से परेशा...