सहारनपुर, जून 22 -- मरीजों को सस्ते दामों पर अच्छी दवाईयां उपलब्ध हो सके। इसके लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत सीएचसी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। शनिवार को सीएचसी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधी प्रोफेसर विकेश चौधरी, पूर्व पालिका चेयरमैन धनीराम सैनी व सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमन गोपाल ने किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधी विकेश चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जन जन तक सस्ता व सुगम उपचार प्रदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएचसी में जन औषधि केंद्र ख़ुलने से मरीजों को महंगी दवाईयां नहीं खरीदनी पड़ेंगी। पूर्व पालिका चेयरमैन धनीराम सैनी व डॉ. अमन गोपाल ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान एडवोकेट जगमाल सिंह, देवेंद्र सैनी, डा. प्रदीप धनगर, मुनेश कुमार,...