औरैया, नवम्बर 15 -- अछल्दा, संवाददाता। मौसम में ठंडक बढ़ते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में मरीजों की भीड़ अचानक बढ़ गई। शनिवार को सीएचसी में पहुंचे मरीजों की संख्या 132 तक पहुंच गई, जिसमें सबसे अधिक मरीज सर्दी-जुकाम, खांसी और स्किन डिजीज खुजली से पीड़ित रहे। भीड़ बढ़ने के कारण दवा काउंटर पर भी मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। सुबह से ही सीएचसी पर ग्रामीणों की आवाजाही तेज रही। अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम और त्वचा रोग की समस्या लेकर पहुंचे। वहीं, गर्भवती महिलाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इसमें वजन, ब्लड प्रेशर, रक्त जांच सहित अन्य जरूरी जांचें शामिल रहीं। करीब 11 बजे सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार अपने कक्ष में मरीजों का परीक्षण करते मिले। अन्य चिकित्सक भी लगातार सीएचसी में मरीजों को देख रहे थे। दोपहर करीब एक बजे...