लखीसराय, नवम्बर 29 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। पहली बार सिजेरियन आपरेशन से सीएचसी में शुक्रवार को बंध्याकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.वाई के दिवाकर की निगरानी में हुसैना गांव की एक महिला का सिजेरियन आपरेशन किया गया और उसे पुत्र हुआ। इस हास्पीटल में पहली बार आपरेशन से प्रसव होने पर लोगों ने प्रभारी के साथ डॉ. सीमा भारती और मुंगेर के राजीव कुमार को बधाई दी। प्रभारी ने लोगों से कहा कि निःसंकोच ऐसी महिलाओं को मंगलवार एवं शुक्रवार को सीएचसी भेजें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...