उन्नाव, नवम्बर 11 -- नवाबगंज। आईआईएचएमआर की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सीएचसी में निरीक्षण किया। यहां जच्चा-बच्चा के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन किया। आपरेशन थिएटर, महिला वार्ड, लेबर रूम का निरीक्षण कर महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञों से जानकारी ली। नवाबगंज राजमार्ग स्थित स्वास्थ्य केंद्र मंगलवार दोपहर आईआईएचएमआर टीम के सदस्य डॉ. अल्ताफ यूसुफ और डॉ. प्रीथा जीएस पहुंचे। केंद्र अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अखिलेश विक्रम, डॉ. शैलेन्द्र अस्थाना, डॉ. रुचि त्रिपाठी, डॉ. जितेंद्र सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से प्रसूताओं और नवजातों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं आदि के बारे में जानकारी ली। सीएचसी की ओटी का भी निरीक्षण कर उपलब्ध उपकरणों आदि की क्रियाशीलता को परखा। टीम ने आवश्यक सुधार करने के लिए अधीक्षक को कहा। सोमवार को आपरेशन से ह...