हाजीपुर, जुलाई 24 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में आंख के इलाज के लिए आंख जांच सेवा बुधवार को शुरू किया गया। आंख जांच सेवा का शुभारंभ जिला पार्षद उपेन्द्र कुमार राय ने अपनी आंखों की जांच करवा कर किया। जिला पार्षद उपेन्द्र कुमार राय ने कहा कि आंख संबंधी रोग के निदान के लिए यहां के लोगों को हाजीपुर, छपरा, नेपाल समेत अन्य जगहों पर जाना पड़ता था,लेकिन अब सारी सुविधाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आंखों की बीमारियों की जांच और इलाज के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल समय और पैसे की बचत होगी, बल्कि आंखों की बीमारियों का जल्द पता लगाकर उनका प्रभावी ढंग से इलाज भी किया जा सकेगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुनील कुमार के...