पीलीभीत, अगस्त 21 -- पूरनपुर। बुधवार को बिजली न होने पर सीएचसी में भर्ती महिला मरीजों को कोई परेशानी नहीं उठानी पडी। बिजली की कटौती होने के बाद भी अस्पताल में आपूर्ति सुचारु रुप से होती रही। जिम्मेदार भी इसको लेकर लगातार नजर बनाए रहे और जनरेटर को चलवाते रहे। सीएचसी में अब प्रसव की सेवा भी शुरु कर दी गई है। आपातकालीन कक्ष के पास में ही प्रसूताओं का वार्ड बनाया गया है। यहां पर रात और दिन महिलाएं भर्ती होती है। आदेश है कि हर समय बिजली की आपूर्ति जारी रहे। इसके बाद भी मंगलवार को दोपहर में करीब पौन घंटा तक सप्लाई नहीं हो सकी थी। बिजली कटौती होने के बाद भी जिम्मेदारों की ओर से कोई प्रबंध नहीं किया गया था। ऐसे में प्रसूताओं और नवजात को गर्मी से बचाने के लिए तीमारदार हाथ का पंखा चला रहे थे। यही नहीं अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए आए आरोपियों क...