रायबरेली, सितम्बर 27 -- फुरसतगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सप्ताह से एक्सरे न हो पाने के कारण मरीजों को महंगे दामों में बाजार से एक्सरे कराना पड़ रहा है, जिसके चलते मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शुक्रवार को सीएचसी आये शिक्षक एसपी सिंह के हाथ में चोट लगी थी उन्होंने बताया कि एक्सरे नहीं हो पा रहा है। पता करने पर पता चला कि कई दिनों से टेक्नीशियन नहंआ रहा। ओपीडी में बैठे चिकित्सक विनय वर्मा ने बताया कि इस समय टेक्नीशियन के न आने के कारण एक्सरे नही हो पा रहा है अतिशीघ्र एक्सरे की सेवा मिलने लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...