बगहा, जनवरी 26 -- चनपटिया। करीब चार लाख की आबादी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है। प्रखंड एवं आसपास के कई गांवों से मरीज यहां उपचार कराने आते हैं। ओपीडी में रोजाना 200 से 300 मरीज विभिन्न बीमारियों का इलाज कराते हैं। लेकिन अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को निजी सेंटरों पर जाना पड़ता है। इस सम्बन्ध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...