आजमगढ़, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। महराजगंज ब्लाक के परशुरामपुर सीएचसी से मंगलवार को डॉक्टर नदारद रहे। उपचार के अभाव में प्रसव के बाद नवजात की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। जानकारी होने पर एसीएमओ डॉ. अविनाश झा ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सूचना पर भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ही गांव निवासी वंदना पत्नी सबरजीत निषाद को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने आशा कार्यकर्ता की मदद से मंगलवार की सुबह परशुरामपुर सीएचसी में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद करीब दो घंटे बीत गए, लेकिन प्रसव नहीं कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी नहीं थे। स्टाफ नर्स ने रेफर करने से भी इनकार कर दिया। कुछ देर बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्रस...