बरेली, फरवरी 14 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म के पौने दो घंटे बाद शिशु की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हंगामा शुरू कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक ने किसी तरह से उन्हें समझाया। गांव डप्टा श्यामपुर के प्रमोद कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी को तीसरी संतान को जन्म देने के लिए शुक्रवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। वह गांव की आशा के साथ पत्नी और मां भगवान देई को साथ लेकर सुबह नौ बजे सीएचसी भमोरा आया। डा.राजकुमारी ने स्टाफ नर्स सुनीता, विनीता, अनीता के सहयोग से प्रसव किया। बेटे का जन्म हुआ, भगवान देई ने आरोप लगाया कि डाक्टर ने बच्चा उसकी गोद में दिया, तब बच्चा रोया नहीं गोद में कुन कुना रहा था। जिसे देखकर उसनें बच्चे को मशीन में रखने कहा तो डाक्टर ने कहा बच्चा ठीक है। बाद में एंबुलेंस बुलाकर डाक्टर ने बच्चे को...