गोपालगंज, अगस्त 24 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय सीएचसी में सर्पदंश से पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत के बाद ग्रामीणों ने देर शाम तक हंगामा किया। ग्रामीणों के हंगामा से अस्पताल अफरातफरी मची रही। पुलिस के घंटों समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। उसके बाद पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। बता दें कि सिधवलिया थाने के जलालपुर कला गांव की देवंती देवी को सर्पदंश से पीड़ित अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। मृत महिला के परिजन डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...