पीलीभीत, नवम्बर 10 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग दूसरे दिन भी सुलगती रही। लैब के पास जले कचरे से धुआं उठता रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। आग की लपटों में एक कमरे का दरवाजा तक जल गया, बावजूद इसके विभाग ने न तो सफाई कराई और न ही सुरक्षा के इंतजाम किए। सीएचसी परिसर में जगह-जगह फैले कचरे और अव्यवस्था के कारण हादसे की संभावना पहले से बनी हुई थी। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार को लगी आग के बाद उम्मीद थी कि प्रशासन सबक लेकर व्यवस्था दुरुस्त करेगा, लेकिन रविवार को भी वही हाल बना रहा। अस्पताल परिसर में धुआं फैलने से मरीजों और तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ी। लगातार दो दिन तक सुलगती रही आग ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। इस दौरान वहां पर द...