सासाराम, मई 5 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। सीएचसी में दिव्यांगजनों के लिए सात मई यानी बुधवार को विशेष शिविर आयोजित होगी। जिसमें दिव्यांगता से संबंधित प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तुषार कुमार ने बताया कि दिव्यांगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में दिव्यांगता से संबंधित सर्टिफिकेट निर्गत किये जाएंगे। शिविर बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक लगाई जाएगी। शिविर में डॉ. शाहबाज (ऑर्थो), डॉ. मनोज कुमार सिंह ( नेत्र), डॉ. रामलखन सिंह (ईएनटी) दिव्यांगों की जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर दिव्यांगता सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। बताया कि शिविर में आधार कार्ड, जन आधार, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र साथ लेकर आना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...