लातेहार, सितम्बर 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 100 से अधिक दिव्यांग पहुंचे थे। अव्यवस्था के कारण उन दिव्यांगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। उन्हें घण्टो भूखे रहना पड़ा। लातेहार से डॉक्टर करीब साढ़े बारह बजे शिविर में आये। इसके बाद पहले से मौजूद कई दिव्यांगों की आंख, कान और शरीर के अन्य अंगों की जांच की गई। जांच के बाद उन दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए कागजी कार्रवाई की गई। इससे पहले दिव्यांग जांच शिविर का जिप सदस्य संतोषी कुमारी और प्रभारी डॉक्टर मंटू कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। बताया जाता है कि शिविर में काफी दूर से दिव्यांगों को लाने- ले जाने के लिए कोई व्यवस्था नही की गई थी। उन्हें अपने स...