लखीसराय, दिसम्बर 3 -- सूर्यगढ़ा। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सामान रहने के बावजूद दांत के रोगियों का उपचार नहीं हो रहा है। लोगों ने बताया कि एक दंत चिकित्सक की भी तीन वर्ष से नियुक्ति की गई है।इनसे पहले के दंत चिकित्सक के द्वारा नियमित उपचार होता था। जब से नए चिकित्सक के रुप में योगदान दिया गया है,तब से दांत के रोगियों का उपचार नहीं हो रहा है। कई अभिभावकों और रोगियों ने बताया कि दंत चिकित्सक नियमित नहीं आते हैं। मुंगेर के रहने के कारण सीएचसी में देर से आने और जल्द जाने की शिकायत की जाती है। दंत चिकित्सा के सामान भी रखें हुए खराब हो रहे हैं।सीएचसी में आने के बाद ओपीडी में बैठने की शिकायत की जाती है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.वाई के दिवाकर के अनुसार कई बार दंत चिकित्सक को दंत रोगियों के उपचार करने व नियमित समय पर सीएचसी...