रुडकी, फरवरी 3 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पल्स एनीमिया महा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि किसान नेता संजय चौधरी ने अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर केंद्र अधीक्षक डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि तीन से 10 फरवरी तक आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर मुफ्त में की जाएगी। गंभीर और अति गंभीर एनीमिया पीड़ित महिलाओं को सुचारू उपचार दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ. अचिंतन गर्ग, डॉ. उस्मान, फार्मासिस्ट अमरीश कुमार, कमलेश कुमार, अनुज भारद्वाज, सिद्धार्थ सैनी, किशनपाल सिंह, गरिमा, पिंकी रानी, विनय कुमार, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...