गढ़वा, सितम्बर 17 -- डंडई, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों की कमी को दूर कर दिया गया है लेकिन अस्पताल में उपकरण और दवाइयां की कमी से स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है। अस्पताल आ रहे मरीजों को चिकित्सकों के अनुसार न तो दवा मिल पा रहा है और न ही उपकरण के अभाव में जांच हो पा रही है। उक्त कारण उनका समुचित इलाज नही हो पा रहा है। नतीजन बाहर की दवाइयां लेनी पड़ रही है। मंगलवार को मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार दास ने बताया कि अस्पताल में जरूरत की दवाइयां उपलब्ध नहीं है। उक्त कारण मरीज को दवाइयां बाहर से लेने की बात कह दी जाती है। साथ ही कहा कि दवाइयों की कमी की जानकारी विभाग को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...