मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- बोचहां। सीएचसी में रविवार को बड़ी लापरवाही सामने आयी है। तेज बुखार से पीड़ित सुल्तानबस्ती निवासी रुखसाना खातून करीब दो घंटे तक बेड पर छटपटाती रही। इसके अलावा सांस फूलने से परेशान बलिया इंद्रजीत निवासी रामचंद्र राय भी काफी परेशान थे। चिकित्सकों के नहीं रहने पर रुखसाना के पति शमशाद ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात रंजन को कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। करीब दो घंटे बाद डॉ. वागीश अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उपचार शुरू हुआ। परिजनों ने सीएस को फोन कर मामले की जानकारी दी है। इससे पहले मारपीट में घायल चौपार निवासी विजय पटेल का चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी जियाउद्दीन ने उपचार किया। इधर, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि मरीजों की शिकायत पर वीडियो एवं फोटो मंगवाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ह...