गंगापार, सितम्बर 12 -- हंडिया सीएचसी की अपनी अलग ही दुर्दशा है। देखा जाए तो इन दिनों मौसम के बदलाव के चलते काफी संख्या में मरीज इलाज और अपनी जांच पड़ताल के लिए ओपीडी में पहुंच रहे हैं। किंतु यहां का दुर्भाग्य है कि यहां न तो डॉक्टर की नियमित तैनाती है और न ही जो कर्मचारी है वह नियमानुसार अपना काम देख रहे हैं। अधीक्षक डॉ सुरेश कुमार सिर्फ अकेले ही ओपीडी तथा सीजर समेत सभी कार्यों को देखने का मोर्चा संभाले बैठे हैं। रोगियों का यह भी आरोप है कि जिस दिन अधीक्षक नहीं रहते उस दिन न तो मरीजों को नियमित दवा मिल पाती है और न ही कोई डॉक्टर ओपीडी में बैठता है। मजे की बात तो यह है कि यहां पर लगा बड़ा जनरेटर चार वर्षों से खराब पड़ा है। इतना ही नहीं इतनी बड़ी हॉस्पिटल में लगी एक्स-रे की मशीन बिगत तीन वर्षों से खराब पड़ी है। जिसे बनवाने के लिए सैकड़ों बा...