गंगापार, अक्टूबर 10 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फूलपुर के प्रांगण में गुरुवार को सेवानिवृत्त होने वाले तीन कर्मचारियों राजेश चौरसिया, कांता सिंह एवं मंजू सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डॉ. नीरज पटेल ने की। डॉ. पटेल ने कहा कि सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट सेवा भाव और समर्पण के साथ दायित्वों का निर्वहन किया है। उनकी निष्ठा और कार्यकुशलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। स्टाफ नर्स राधा चौरसिया सहित कई साथियों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर विदाई को यादगार बना दिया। संचालन विनोद कुमार ने किया। इस अवसर पर कल्पना कुशवाहा, संगीता, अमजद रशीद खान, रवि प्रताप सिंह, सीमा चौरसिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...