प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही और शहर के जाम ने एक गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे की जान ले ली। झूंसी स्थित शास्त्री पुल पर मंगलवार को लगे भीषण जाम में सरायइनायत की सीमा गौतम ने तड़पकर दम तोड़ दिया। परिजनों ने मौत का सीधा कारण पहले बनी सीएचसी में डॉक्टरों की गैर-मौजूदगी, नर्स और आया द्वारा जबरन डिलीवरी का प्रयास, और फिर शहर ले जाते समय डेढ़ घंटे तक लगा 'कातिल जाम' बताया है। सरायइनायत थाना क्षेत्र के बनी गांव के सूर्यकांत गौतम ने बताया कि मंगलवार सुबह पत्नी सीमा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। वह अपनी मां (जो गांव की आशा हैं), बड़ी मां और सीमा को लेकर बनी सीएचसी पहुंचे। सूर्यकांत के अनुसार, सीएचसी में डिलीवरी के लिए कोई डॉक्टर नहीं था। नर्स सो रही थी। जगाने पर नर्स ने चेक किया और कहा कि प्रसव में अभी समय है। दो घंटे ब...