बस्ती, जनवरी 15 -- बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कप्तानगंज सीएचसी बदहाली का शिकार है। करीब डेढ़ लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले इस केंद्र पर डेंटल सर्जन की तैनाती तो है, लेकिन संसाधनों के अभाव में इलाज केवल परामर्श तक ही सीमित रह गया है। सीएचसी में दांतों की जांच के लिए डेंटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध है, लेकिन यह केवल सफेद हाथी साबित हो रही है। मशीन आने के बाद से अब तक न तो कंपनी के इंजीनियर इसे इंस्टॉल करने पहुंचे और न ही विभाग ने इसके लिए जरूरी 'एक्स-रे फिल्म' उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त, दांतों की सर्जरी के लिए आवश्यक सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी अस्पताल में मौजूद नहीं हैं। परामर्श तक सीमित ओपीडी पिछले दो वर्षों से यहां डेंटल सर्जन डॉ. राजेश कुमार गौतम और डेंटल हाइजीनिस्ट शीलम वर्मा तैनात हैं। प्रतिदिन ओपीडी में औसतन 15 से अधि...