गढ़वा, नवम्बर 6 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ी हुई है। उसका कारण नये अस्पताल भवन में बिजली सप्लाई का नहीं होना बताया जा रहा है। परिणामस्वरूप क्षेत्र के मरीजों को एक्स-रे जांच के लिए निजी क्लीनिक या अन्य प्रखंडों की ओर रुख करना पड़ रहा है। एक्स-रे टेक्निशियन दिलीप कुमार पासवान ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग को पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। टालमटोल करते हुए डेढ़ महीना बीत गया पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। यह डिजिटल एक्स-रे मशीन भवनाथपुर, केतार और खरौंधी प्रखंडों की लगभग सवा दो लाख आबादी के लिए एकमात्र सुविधा है। ऐसे में इसके बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र ...