लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- सीएचसी में किसी बात को लेकर डाक्टर व फार्मासिस्ट आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। मामला चर्चा का विषय बना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा में तैनात डाक्टर रंजीत चौधरी व फार्मासिस्ट नवीन कुमार वर्मा के बीच गुरुवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनो पक्षों ने एक-दूसरे के साथ गाली गलौच की। बताते हैं कि शुक्रवार को दोनो पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मामला विभागीय उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...