मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- सीएचसी में झोलाछाप से महिला का ऑपरेशन कराने का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ गया है। रालोद नेत्री ने सीएचसी प्रभारी का तबादला रोकने पर सीएमओ पर भी आरोप लगाए हैं। एसडीएम को ज्ञापन देकर सीएचसी प्रभारी व झोलाछाप के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। रालोद महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा चौधरी ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि सीएचसी प्रभारी डा. अर्जुन सिंह द्वारा झोलाछाप चिकित्सक से गत 24 जून को गर्भवती महिला का सिजेरियन ऑपरेशन कराया जा रहा था। उस झोलाछाप चिकित्सक का कस्बे के कांधला रोड पर क्लीनिक है। जिस पर अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसकी पुष्टि अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज देख कर की जा सकती है। गत 24 जून को सर्जन, एनेस्थीसिया देने वाले डाक्टर और ओटी लैब टैक्नेशियन बुढाना अस्पताल आये ही...