गंगापार, अक्टूबर 10 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा के मरीजों में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव व सहयोगियों ने पूर्व रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर फल का वितरण किया। इस अवसर पर दर्जनों लोग उपस्थित रहे। शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव की अगुवाई में दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र जसरा में भर्ती दर्जनों मरीजों के बीच फल का वितरण किया। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि समाजवाद के पुरोधा मुलायम सिंह यादव ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। इस अवसर पर विपिन यादव समाजसेवी, विकास बारा, हीरालाल, हरिभान, संजय बेलवा, शशिकांत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...