रुद्रपुर, जुलाई 2 -- किच्छा, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पंकज माथुर ने सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सीएचसी में आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराए जाएंगे। माथुर ने सीएसी में सीसीटीवी कैमरे और वाईफाई लगाने पर जोर दिया। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पंकज माथुर ने सीएचसी का निरीक्षक किया। चिकित्सकों की बैठक लेते हुए उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधा देने पर जोर दिया। माथुर ने सीएचसी में सीसीटीवी कैमरे और वाईफाई की सुविधा देने पर चिकित्सकों के साथ चर्चा की। उन्होंने सीएचसी की साफ-सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कर्मचारियों को ड्यूटी रोस्टर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सीएचसी में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के साथ जरुरी उपकरणों को भी पूरा किया ज...