प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- रानीगंज, संवाददाता डीएम शुक्रवार दोपहर अचानक रानीगंज सीएचसी पहुंचे तो वहीं आसपास की अन्य सीएचसी व पीएचसी तक खलबली मच गई। रानीगंज सीएचसी के आठ डॉक्टर में सिर्फ दो मौजूद मिले। अन्य छह का एक दिन का वेतन काट कारण बताओ नोटिस जारी की। फार्मासिस्ट को निलंबित करने का निर्देश दिया। अस्पताल के भीतर की लापवाहियां देख डीएम बाहर निकले तो गेट पर तीन अवैध मेडिकल स्टोर चल रहे थे। वहीं पर उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को तलब कर मेडिकल स्टोर सील करा दिए। इसके बाद रानीगंज नगर पंचायत के अमृत सरोवर में पानी न देख डीएम ने ईओ को चेतावनी दी। डीएम शिव सहाय अवस्थी दोपहर करीब 12 रानीगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां अफरातफरी मच गई। ओपीडी में सिर्फ दो डॉक्टर अधीक्षक डॉ. दिनेश सिंह व डॉ. नागेन्द्र सिंह मिले। डॉ. रितेश मिश्र, डॉ. उपेन...