मुरादाबाद, फरवरी 7 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने पैथोलॉजी लैब को निशाना बनाया। यहां पर लगे एसी को चोरों ने चोरी कर लिया, जबकि एक स्प्लिट एसी का आउटडोर और पाइप चोरी करके ले जाने का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर चोर उसे छोड़कर भाग गए। इस मामले को लेकर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश चन्द्रा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। कहा कि इससे पहले भी कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...