भभुआ, अप्रैल 28 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नौ की जगह चार चिकित्सक हैं कार्यरत तीन शिफ्ट में लगाई जाती है चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की काफी कमी है। इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में मरीजों को रेफर कर दिया जा रहा है। यहां स्वास्थ्य कर्मियों की भी कमी बनी हुई है। सड़क दुर्घटना व गोली से घायल, करंट व आग से झुलसे गंभीर मरीजों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। इस अस्पताल में फिजिशियन भी नहीं हैं। पढ़ौती के अमन कुमार, स्मिता कुमारी व देवसरना के मंहगू मुसहर ने बताया कि डॉक्टर की कमी के कारण सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सप्ताह में तीन दिन...