लखीसराय, जून 15 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड और नगर परिषद के मुख्यालय स्थित सीएचसी में तीन चापाकलों के बंद रहने की सूचना है। पहले से एक बना हुआ कुआं भी है। इस कुएं से भी पानी लेने का कार्य बंद है। एक चापाकल नए भवन के फूल पत्तियों के घेरे और दूसरा भी पुराने दवा स्टाक भवन के सामने घेरे में है। कई लोगों ने बताया कि चापाकल रहना आवश्यक है। आरओ से पानी पीने में भीड़ होती है तो परेशानी होती है। बेहतर हो कि चापाकलों की मरम्मति का कार्य कराया जाए। पूरे प्रखंड और नगर परिषद के अलावा सीमा वर्ती शाम्हो दियारा के गांवों के ग्रामीण भी आते हैं। एक अन्य चापाकल के बंद रहने की सूचना भीग्रामीणों ने दी। स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफल्ल कुमार के अनुसार आरओ चल रहा हे। वैसे सीएचसी में बोरिंग भी है। नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में वंचित मोहल्ले में बोरिंग गाड़ने ...