सिमडेगा, नवम्बर 18 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड में सीएचसी में मंगलवार को चाइल्ड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शुभम माथुर के द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें विद्यालय के बच्चो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जीवन के लिए अत्यंत जरूरी चीज है। जिसके बिना व्यक्ति अपने आपको अधूरा महसूस करता है। वही कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमदास ने कहा कि स्वास्थ बहुत जरूरी है। स्वस्थ मन में ही ईश्वर का निवास होता है। कार्यक्रम में बीपीएम रॉबर्ट सुरीन, डॉक्टर दानिश, सवालंती बेक, नीलिमा केरकेट्टा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...