बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा संवाददाता। मंडलायुक्त अजीत कुमार ने शनिवार को बबेरू क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों तथा सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएचसी में अनुपस्थित मिले छह कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा और सीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। कमजोर प्रगति वाले बीएलओ को चिह्नित कर उनकी नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश एसडीएम को दिए। मंडलायुक्त अजीत कुमार ने तहसील बबेरू में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। तहसील सभागार में लगभग 60 कर्मचारी डिजिटाइजेशन कार्य में सक्रिय रूप से लगे मिले। एसडीएम ने उन्हें एसआईआर के कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। कहा कि अब तक डिजिटाइजेशन का कार्य 52 प्रतिशत पूरा हो चुका है। प्रयासरत टीम इसे कल तक 60 प्रतिशत तक पहुंचाने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। आयुक्त ने प्रगति को और...