देवघर, जुलाई 4 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी सीएचसी ने पालोजोरी में संचालित एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ एमओयू किया है। एमओयू होने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को राहत मिलेगी। अब गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच हो सकेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। सीएचसी में प्रत्येक माह के 9 तारीख को व माह के अंतिम बुधवार को गर्भवती महिलाओं का विशेष जांच किया जाता है। इस दौरान चिकित्सक के परामर्श पर उनका अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। साथ ही बताया कि जरूरत पड़ने पर अन्य दिनों में भी गर्भवती महिलाओं का जांच व जांच के उपरांत चिकित्सक के परामर्श पर अल्ट्रासाउंड करवाया जाएगा। यह सुविधा ...