गंगापार, जून 30 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा में प्रेरणा कैंटीन सोमवार से खुल गई। आठ माह पहले कैंटीन हरदिहा गांव की एक महिला समूह को दिया गया तो इस समय को गांव की राशन की दुकान मिल जाने से महिला समूह ठीक ढंग से कार्य नहीं कर पा रहा थी। जिससे स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंटीन बंद कर दी गई थी। अब प्रेरणा कैंटीन का संचालन वैष्णवी स्वयं सहायता समूह मेजा खास करेगी। सोमवार से प्रेरणा कैंटीन शुरू हो गया। जिसका उद्घाटन सीएचसी अधीक्षक डॉ बबलू सोनकर ने फीता काट कर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ तनुज शुक्ल, डॉ सास्वत सिंह, सीएचसी की आशा कार्यकत्री व एनएनएम उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...