लखीमपुरखीरी, जून 13 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत जिले के मास्टर योग ट्रेनर व योग प्रशिक्षक शशिकान्त दीक्षित द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में योग गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शारीरिक, मानसिक तनाव के कारण होने वाले रोगों से योग करके खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है। गोष्ठी के बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को वाई ब्रेक योग (चेयर योग)का अभ्यास करवाया गया। इसमें चिकित्साधिकारी डा. अजय वर्मा , डा. सुहैल, डा. यामिनी बादल , डा. आकांक्षा वर्मा , डा. अशोक बिहारी, डा. नितिन वर्मा, डा. देवराज वर्मा, कामना, चीफ फार्मासिस्ट मुन्नालाल चौधरी, एक्स रे टेक्नीशियन प्रदीप यादव सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। योग गोष्ठी में एनपीसीडीसी एससी के योग प्रशिक्षक हरिवंश यादव का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...