मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- साहेबगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने गुरुवार को कायाकल्प असेसमेंट का जायजा लिया। टीम में शामिल परिवार नियोजन पदाधिकारी डॉ. मनीषा कुमारी, नर्सिंग कंसल्टेंट ऑफिसर डॉ. संपति पाल ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गणेश कुमार गौतम व अन्य कर्मियों के साथ बैठक की। टीम ने असेसमेंट का अवलोकन करते हुए बिंदुवार कमियों को चिह्नित किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने टीम को बताया कि यहां प्रसव का दबाव अधिक है। जिला स्तर पर साहेबगंज सीएचसी में सर्वाधिक प्रसव होता है। टीम ने इसमें और विस्तार करने की आवश्यकता बताई। बैठक में बीसीएम ज्ञानशंकर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...