भभुआ, जनवरी 14 -- समय से पहले और कम वजन के जन्म लेने वाले नवजात किए जाएंगे भर्ती बोले प्रभारी, प्रशिक्षित चिकित्सक व नर्स की लगाई जाएगी 24 घंटे की ड्यूटी (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कंगारू मातृत्व देखभाल इकाई इसी माह काम करना शुरू कर देगा। इसको लेकर काम तेजी से चल रहा है। इस इकाई में जिसमें समय से पहले जन्मे या कम वजन वाले शिशुओं को मां (या देखभालकर्ता) की नंगी छाती से सीधे त्वचा-से-त्वचा के संपर्क में रखा जाता है, जिससे उन्हें गर्मी, सुरक्षा और पोषण मिलता है, जो कंगारू की थैली जैसा होता है। इस विधि में लगातार स्तनपान और घर पर सहायक देखभाल भी शामिल है, जो शिशु के विकास और मां-बच्चे के रिश्ते को मजबूत करने में मदद करती है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार सिंह व अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार ने बताय...