सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। लोटन सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉ. फातिमा के भाई के ओपीडी करने के मामले में लोटन पुलिस ने रविवार देर रात केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित चौधरी की तहरीर पर की है। पुलिस ने चिकित्सक के भाई पर लोक सेवक का प्रतिरूपण करने के आरोप में केस दर्ज किया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित चौधरी ने लोटन पुलिस को तहरीर दी कि 24 मई को दिन में करीब 11.30 बजे वह क्षेत्र में थे। उनकी गैर मौजूदगी में सीएचसी केंद्र लोटन की ओपीडी में चिकित्सक की कुर्सी पर बैठकर एक व्यक्ति दवा की पर्ची लिख रहा है। उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो की जांच करने पर ज्ञात हुआ है कि सीएचसी में कार्यरत डॉ. फातिमा का भाई चिकित्सक की कुर्सी पर बैठकर किसी व्यक्ति को दवा लिख रहा है। यह अपराध की श्रेणी में आत...