सहारनपुर, जून 1 -- नानौता देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को लेकर नानौता सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट सहित विभिन्न तैयारियों की जांच की। निरीक्षण को पहुंचे उच्चाधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. मुकेश ने सीएचसी में पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट को चलाकर देखा। ऑक्सीजन प्लांट सही पाया गया। इसके अलावा उन्होंने कोविड से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर अधीनस्थों को आवश्यक जानकारी दी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर डिप्टी सीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...