बिजनौर, अक्टूबर 14 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ में लगभग एक सप्ताह से एक्स-रे फिल्म खत्म होने से मरीज परेशान है। मरीज की जांच न होने से मरीजों को निजी सेंटरों पर एक्स-रे कराने के लिए मजबूर है। गांव स्याऊ सीएचसी पर जलीलपुर ब्लॉक के सैकड़ो गांव व नगर पालिका की जनता निर्भर है। यहां रोजना बड़ी संख्या में मरीज एक्स-रे जांच के लिए आते है लेकिन सुविधा ठप होने से अब उन्हें निजी केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। निजी केंद्रों पर जांच के लिए मरीज मजबूर है। गरीब मरीज को समय पर जांच न मिलने पर इलाज में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दूर-दूर से मरीज यहां आते हैं। एक्स-रे कक्ष के बाहर लिखा है एक्स-रे बंद है। मरीज रेखा, सचिन कुमार, केपी सिंह, नत्थू सिंह, काले,दयावती, पूनम , शाहजहां ने बताया की लगभग एक सप्ताह से एक्स-रे की फिल्म खत्म होने से मरीज प...