खगडि़या, दिसम्बर 24 -- परबत्ता । प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में एक्स-रे सेवा शुरू होते ही लोगो के बीच ख़ुशी का माहौल देखी जा रही थी। वही गत तीन वर्षों से एक्स-रे सेवा बंद पड़ी हुई थी। इधर पीड़ित मरीजों ने बताया की मैनुअल एक्स-रे में जख्म की तस्वीर साफ सुथरी नहीं रहने से मरीजों को डॉक्टर से रिपोर्ट कराने व समुचित इलाज कराने में काफी परेशानी होती है। इधर पीड़ित के परिजन ज्ञानशंकर चौधरी ने बताया कि मैनुअल एक्स-रे रहने के कारण एक्स-रे सही रूप से नहीं हो पाता है। परबत्ता प्रखंड बड़ा प्रखंड है, लेकिन उक्त सीएचसी में डिजिटल एक्स-रे उपलब्ध नहीं है। सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की ही व्यवस्था है। यहां के मरीजों को डिजिटल एक्स-रे व अल्ट्रासॉउंड की जरूरत है। प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2013 में स्थानीय सांसद विकास योजना की लाखों की राशि से परबत्ता सीएचसी म...