मुंगेर, दिसम्बर 13 -- असरगंज, निज संवाददाता। 5 फरवरी 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,(सीएचसी) असरगंज के नए भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। उद्घाटन के बाद प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल था, कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक छत के नीचे सभी प्रकार के रोगियों का इलाज एवं जांच संभव होगा। लेकिन उद्घाटन के 10 माह बीत जाने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में चिकित्सक सहित अन्य पदों पर स्वास्थ कर्मियों का घोर अभाव है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सक, सर्जन, सामान्य चिकित्सक ,स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ के आठ सृजित पद में मात्र एक सामान्य महिला चिकित्सक पदस्थापित हैं। जो मातृत्व अवकाश हैं। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजलपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद...